Simple Blogspot SEO Setting to Optimize Your Blog Post

दोस्तों आज मैं आपको बताऊंगा कि ब्लॉगर (Blogspot New Post) में पोस्ट अच्छी तरीके (SEO Friendly) से कैसे लिखें| जिससे आपका पोस्ट वायरल हो जाए यानी Google सर्च इंजन में रैंक करें| तो बात कर रहे हैं ब्लॉगर ब्लॉग स्पॉट के फ्री ब्लॉग्स (Free Blog) की| आपने इस पर अगर फ्री Blogspot Blog बना रखा है या कस्टम डोमेन नेम से वेबसाइट बना रखी है| तो यह पोस्ट आपके लिए है तो चलिए शुरुआत करते हैं|

Simple Blogspot SEO Setting to Optimize Your Blog Post

Labels

बात करेंगे पोस्ट सेटिंग (New Post Settings) की| पोस्ट सेटिंग SEO का एक पार्ट है जिससे आपका पोस्ट गूगल सर्च इंजन में रैंक (Google Page Rank) करता है| आपको सबसे पहले लेबल अपने पोस्ट का सेट करना पड़ेगा| लेवल means लिंक यानी किस कैटेगरी में आपका पोस्ट है| जैसे आपने स्मार्टफोन से रिलेटेड अगर पोस्ट लिखा है तो आप इस स्मार्टफोन कैटेगरी एक बना लीजिए| कि आगे इन फ्यूचर जब भी आप स्मार्ट फोन से रिलेटेड पोस्ट लिखें तो आप यह कैटेगरी लिख दे| उसमें स्मार्टफोन लिख दे या ब्लॉगिंग से रिलेटेड ए कैटेगरी बना लीजिए| आप जब भी कोई ब्लॉगिंग से रिलेटेड आर्टिकल लिखे तो यहां पर लेबल में ब्लॉगिंग डाल दें|

Mi 10000mAH Li-Polymer Power Bank 2i (Black): https://amzn.to/2OGbfN5

इससे क्या होगा जब आपकी वेबसाइट कोई खोलेगा और वह ब्लॉगिंग वाले ऑप्शन पर क्लिक करेगा| तो ब्लॉगिंग से रिलेटेड सारे ही आर्टिकल उसके सामने आ जाएंगे| जिससे उसे Blogging Tips Se Related Post Topic पढ़ने में भी आसानी होगी और उसे आप की वेबसाइट पर Yah Topic ज्यादा ढूंढना नहीं पड़ेगा|

Schedule

शेडूल में हम पोस्ट को कब पब्लिश करना है यह डिसाइड करते हैं| एक तो आप पोस्ट लिखकर उसे तुरंत पब्लिश्ड (Post Publish) कर सकते हैं| और आपने काफी सारे पोस्ट लिख रखे हैं और चाहते हैं कि हर रोज एक पोस्ट एक निर्धारित समय पर पोस्ट अपने आप हो जाए| तो आप Shedule Publish डेट और टाइम सेलेक्ट कर सकते हैं| और उस डेट और उस टाइम पर वह आपका लिखा हुआ पोस्ट खुद-ब-खुद पब्लिश हो जाएगा| काफी बड़े ब्लागर इसका इस्तेमाल करते हैं| क्योंकि वह पांच-छह दिन में काफी सारे पोस्ट लिख लेते हैं| और उन पोस्टों को डेट aur Time लगा देते हैं जो अपने आप ही Publish Hote रहते हैं| इस बीच में वह लोग अपना और भी काम कर लेते हैं|

SanDisk 32GB SDHC Memory Card with Adapter: https://amzn.to/2OHgJXR

Permalink

परमा लिंक (Parmalink or Post Link Address) में हम अपने पोस्ट का जो लिंक है उसको कस्टमाइज करते हैं| जब भी आप पोस्ट लिखते हैं और पोस्ट के टाइटल में कोई टाइटल डालते हैं| तो वहीं बाय डिफॉल्ट Parmalink हो जाता है| यानी अपने पोस्ट का एक लिंक एड्रेस हो जाता है| लेकिन यहां से आप अपने पोस्ट का लिंक अपने हिसाब से एडिट कर सकते या डिसाइड कर सकते हैं| कि Post Link or Address छोटा या बड़ा रखना Hai. दोस्तों जो Parmalink होता है वह किसी भी पोस्ट को सर्च इंजन में काफी सारी मदद करता है|

Location

लोकेशन में हम यादी पोस्ट में लोकेशन (Blog Post Location) डालना चाहते हैं तो वह डाल सकते हैं| लोकेशन से क्या होता है कि वह पोस्ट लोकेशन के अंदर काफी ज्यादा टारगेट करती है| जैसी आप चाहते हैं कि न्यू दिल्ली आप जगह डाल दें जिससे एक लोकेशन Pata Chal जाए कि यह पोस्ट आपने न्यू दिल्ली से पब्लिश किया है या न्यू दिल्ली के लोगों के लिए है यह पोस्ट Hai.

Technsocial Video

Options

ऑप्शन में हमें काफी सारे ऑप्शन मिल जाते हैं जैसे आप चाहते हैं कि इस पोस्ट पर कोई कमेंट ना करें| तो आप यहां से कमेंट Options को डोंट एलाऊ (Don’t Allow Comments) कर सकते हैं| जिससे इस पोस्ट में कमेंट का कोई ऑप्शन नहीं आएगा और आप चाहते हैं और आप चाहते हैं कि पोस्ट पर लोग कमेंट करें| तो आप कमेंट को Allow Comments कर सकते हैं| यह सबसे इंपॉर्टेंट चीज है जो आपके बहुत काम आ सकती है|

दोस्तों अगर Yah पोस्ट आपके काम का है और आपको पसंद आया है| तो आप इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा सोशल मीडिया पर शेयर कर सकते हैं| और अगर आप मेरे Technsocial यूट्यूब चैनल को देखना चाहते हैं| तो यहां क्लिक करके देख सकते हैं| थैंक यू दोस्तों|