रॉकेट की स्पीड से भी तेज Grow करेगा आपका Blog | Tips 2019

दोस्तों अगर आपको 2019 में अपने ब्लॉग या वेबसाइट को टॉप पर Le जाना है |यानी आप चाहते हैं कि आपकी वेबसाइट और Blog पर 50,000 से ज्यादा विजिटर आए तो आपको यह टिप्स फॉलो करनी चाहिए| आज मैं बता रहा हूं 2019 के लिए आपकी ब्लॉग और वेबसाइट को टॉप रैंक कैसे दिलाएं| नमस्कार दोस्तों कैसे हो आप लोग टेकन सोशल ब्लॉग (Technsocial) में आपका स्वागत है| सबसे पहले आप Ko ब्लॉग या वेबसाइट Shuru Karna Padega यदि आपने पहले से शुरू कर रखा है या करने वाले हैं| तो स्टार्ट करने से पहले आपको कम से कम 25 से 30 ब्लॉग पोस्ट  यानी आर्टिकल लिखकर रख लेना चाहिए|

Mi 10000mAH Li-Polymer Power Bank 2i (Black): https://amzn.to/2OGbfN5

जो बहुत ही यूनिक हो फिर उसके बाद उन आर्टिकल से रिलेटेड फोटोग्राफी कर लेनी चाहिए| जो आपकी ओरिजिनल होनी चाहिए| इसके बाद ही ब्लॉग स्टार्ट करें क्योंकि अगर आप नए हैं तो आपको ब्लॉग और वेबसाइट स्टार्ट करने में कई चीजों पर काफी काम करना पड़ेगा| उस टाइम पर यह पोस्ट आपके बहुत काम आएंगी Daily Post Publish करने के लिए| अगर आपने पहले से ब्लॉग या वेबसाइट शुरू कर रखी है तो सबसे पहले उसके सारे (Page) पेजेस पर इंफॉर्मेशन को रिव्यू कर लीजिए और एडिट कर लीजिए| इसके बाद आप प्लान करिए कि आप को कितने दिनों के अंतराल पर पोस्ट या आर्टिकल डालना है|

SanDisk 32GB SDHC Memory Card with Adapter: https://amzn.to/2OHgJXR

अब चलते हैं आर्टिकल कैसे लिखें इस पर बात करेंगे| दोस्तों हर किसी की स्ट्रेटजी या टाइम अलग अलग होता है कोई फुल टाइम ब्लॉगर होता है कोई सिर्फ शौक के लिए ब्लॉगिंग करता है| अगर आप फुल टाइम ब्लॉगर हो तो आपके पास Daily एक से दो ब्लॉग लिखकर पब्लिश करने का काफी सारा टाइम होता है| अगर आप शौकिया तौर पर या पार्ट टाइम या Hobby Blogger है| तो Daily आर्टिकल लिखना कभी-कभी इंपॉसिबल हो जाता है| क्योंकि हमारा जो मैन काम होता है अर्निंग का हम उस पर ध्यान देने लगते हैं| अगर हम फुल टाइम कहीं जॉब कर रहे हैं तो हम वहां ज्यादा टाइम देते हैं और अपने ब्लॉग को कम टाइम देते हैं| क्योंकि हमारी इनकम उस फुल टाइम वाले काम से ज्यादा आ रही है| यहीं पर हम गलती करते हैं और Blog सक्सेसफुल नहीं होता जल्दी|

Technsocial Video

तो सबसे पहले इस चीज से बचने के लिए आपको वीकेंड पर कम से कम 10 पोस्ट लिख लेना चाहिए| इसके सिवा कुछ नहीं करना चाहिए|इसलिए जब भी वीकेंड आए आप उस दिन कोई अपना टारगेट सेट कर लीजिए कि आपको केवल पोस्ट लिखना है या केवल फोटोग्राफी करनी है या केवल पोस्ट को शेयर करना है|  तो आप का 10 से 12 दिनों का हमेशा बैकअप रहेगा आपके पास| आप बीच-बीच में अगर बिजी भी हो जाएंगे तो भी आप अपने उन आर्टिकल में से एक आर्टिकल को आसानी से पब्लिश कर सकते हैं| या जिस दिन वो शेड्यूल है उस दिन वह अपने आप हो जाएगा और आपका ब्लॉग की टाइमिंग बनी रहेगी और आपका ब्लॉग अच्छी तरह से Rank & Grow करेगा| ऐसा ही आप एक दिन वीकेंड में Blog SEO Karne Ke Liye एक दिन पूरा दे दीजिए|उस दिन आप केवल पूरे ब्लॉग Ya वेबसाइट की Search Engine Optimization (SEO) वर्क कीजिए| इससे क्या होगा कि आप जब जो चीज करेंगे वह पूरी डेडीकेशन से होगा और आपको काफी अच्छा रिजल्ट देखने को मिल जाएगा|

यह मैं इसलिए कह रहा हूं कि हर दिन Mind Ya Mood अलग होता है| तो एक दिन जब आपका लिखने का मूड हो तो लिख लीजिए काफी सारे पोस्ट| एक दिन जब आप फोटोग्राफी ya फोटो एडिटिंग का मूड हो उस दिन काफी सारी Editing कर लीजिए| एक दिन आप केवल Articles Share का काम कर लीजिए फिर आप देखिएगा कि आप को एक साल में ही काफी सारे विजिटर आपकी वेबसाइट Aur Blog पर देखने को मिलेंगे| और आपका ब्लॉग और वेबसाइट सर्च इंजन में काफी अच्छी रैंक करेगा|आपके Visitor भी खुश हो जाएंगे Daily 1 पोस्ट और आर्टिकल पढ़कर| इसके साथ-साथ आपको सभी आर्टिकल को डिफरेंट डिफरेंट प्लेटफार्म पर शेयर भी करना चाहिए टाइम टू टाइम|आपको काफी सारे ब्लॉग और वेबसाइट ओनर Se Milkar Meetup भी करना चाहिए| ब्लॉगर और वेबसाइट ओनर से फ्रेंड सर्किल चैटिंग भी कर सकते हैं|

जिससे आपको ब्लॉग या वेबसाइट से Related कोई भी परेशानी आएगी तो वह जल्दी से सॉल्व हो जाएगी| ब्लॉगर Meet Me Jakar Bhi आप उसमें काफी सारे फ्रेंड बना सकते हैं या ऑनलाइन भी काफी सारे Blog Owner से दोस्ती कर सकते हैं| उनसे काफी अच्छा मार्गदर्शन (Guidance) मिलेगा जिससे आप और अच्छा कर पाएंगे| अगर आपको यह ब्लॉग अच्छा लगा है| तो शेयर जरूर करिएगा| जिससे आपको इस तरह की और भी आर्टिकल पढ़ने को मिलेंगे हमेशा| आप मेरे Tech N Social यूट्यूब चैनल पर जाकर Tech, Unboxing & Review Videos देख सकते हैं| थैंक यू दोस्तों|