How to Choose your Blog Domain Name?

अगर आप कोई ब्लॉग बनाना चाहते हैं या वेबसाइट बनाना चाहते हैं| तो सबसे पहले आप के सामने सबसे महत्वपूर्ण चीज होती है डोमेन नेम यानी आपके Blog & Website का नाम जो एकदम यूनिक होता है| और पूरी दुनिया में सिर्फ एक ही लोग को मिलता है| Blog या वेबसाइट का नाम आप को कैसे Select करना चाहिए ताकि आपकी ब्लॉग और वेबसाइट गूगल सर्च इंजन में Rank Kar सके| और आपको एक अच्छी SEO मिल जाए| नमस्कार दोस्तों कैसे हो आप लोग टेकन सोशल ब्लॉग (Technsocial Blog) में आपका स्वागत है|

Mi 10000mAH Li-Polymer Power Bank 2i (Black): https://amzn.to/2OGbfN5

how to choose blog website domain name

दोस्तों जब भी आप ब्लॉग या वेबसाइट बनाए तो सबसे पहले नाम (Unique Blog Name) रखना है| वह ऐसा होना चाहिए कि Koi एक बार सुन ले तो, उसको वह चीज हमेशा याद रहे| दूसरा यह है की Blog का नाम प्रोनाउंस करने में परेशानी नहीं होनी चाहिए| तीसरी चीज है ब्लॉग या वेबसाइट का नाम बहुत ज्यादा लंबा नहीं होना चाहिए| पांचवी चीज है ब्लॉग या वेबसाइट का नाम चेंज करने Ki Jarurat Na Pade. आप जिस विषय के लिए ब्लॉग या वेबसाइट बना रहे हैं उसी से संबंधित या रिलेटेड वर्ल्ड होना चाहिए Apki Domain Name Mei. जैसे कि अगर आप कोई फूड ब्लॉग बना रहे हैं तो उसमें फूड से रिलेटेड या खाने पीने वाली किसी चीज से रिलेटेड वर्ड का इस्तेमाल आपके ब्लॉग के नाम में होना चाहिए|

SanDisk 32GB SDHC Memory Card with Adapter: https://amzn.to/2OHgJXR

जैसे Food, जायका, खाना खजाना, रसोई इस तरह के नाम| अगर आप कोई ट्रैवल ब्लॉग या वेबसाइट है शुरू करना चाहते हैं उसके लिए नाम Select करना है| तो आपको ट्रैवल घूमने फिरने वाली जगह का इस्तेमाल करना चाहिए| जैसे अराउंड द वर्ल्ड, वर्ल्ड टूर, टूर, एक्सप्लोर इंडिया इस तरह के रिलेटेड वर्ड वाले नाम होने चाहिए| आपका Tech चैनल Ya वेबसाइट बनाना चाहते हैं तो आपको टेक्निकल वर्ड का यूज करना चाहिए| अब मैं आपको Aise नेम का फायदा बताता हूं| सबसे पहले सर्च इंजन में अगर आपका टेक्निकल ब्लॉग है तो टेक्निकल नाम चुनने से आपकी वेबसाइट की रैंकिंग सही होगी| दूसरा आपके पोस्ट का कीवर्ड और आपके डोमेन नेम का कीबोर्ड मैच करेगा|

Technsocial Video

कहीं ना कहीं सर्च इंजन को भी लगेगा वेबसाइट का नाम देखकर कि यह वेबसाइट टेक्निकल है| पब्लिक को भी आपके Blog के नाम से पता चलेगा कि किस विषय से संबंधित आपकी वेबसाइट Hai. तो वेबसाइट या ब्लॉग का नाम ऐसा रखना चाहिए छोटा हो, हमेशा याद हो जाए और केवल नाम से ही पता चले कि ब्लॉग या वेबसाइट किस लिए या किस टॉपिक पर है| अगर आपको डोमेन सर्च करना है यानी जो आप Blog का नाम रखते हैं उसको डोमिन कहते हैं|

आप फ्री में डोमेन नेम सर्च कर सकते हैं|  किसी भी डोमेन वेबसाइट रजिस्टर करने वाली साइट पर जाकर| जो बिल्कुल फ्री है जब आपको कोई नाम पसंद आ जाता है तब आप उसे खरीद सकते हैं| 1 साल के लिए, 2 साल के लिए या 5 साल के लिए| जब आप Domain Name सर्च करेंगे तो वह वेबसाइट आपको बता देगी कि इस नाम की वेबसाइट पहले से मौजूद है या नहीं| जब उस नाम की वेबसाइट मौजूद ना हो और आपको नाम अच्छा लग रहा है तो आप उसको खरीद सकते हैं| डोमेन नेम पर काफी ऑफर चलता रहता है अलग-अलग कंपनियों का| जिसमें Godaddy Domain भी काफी अच्छी कंपनी है जो आपको ₹99 में 1 साल के लिए डोमेन नेम बेचती है|

डोमेन नेम आपका ही रहता है| आप उसे कितने भी साल के लिए ले सकते हैं| तो अगली बार से जब भी ब्लॉग Ya वेबसाइट या यूट्यूब पर चैनल बनाए तो नाम बहुत सोच समझ के रखना चाहिए| क्योंकि डोमेन नेम आप रोज रोज नहीं बदल पाएंगे| यूट्यूब के चैनल का नाम रोज-रोज नहीं बदल पाएंगे| तो शुरुआत से ही इस चीज पर ध्यान देना चाहिए| कैसा लगा मेरा यह पोस्ट शेयर करके बताइए ताकि Aapko इस तरह की और भी पोस्ट पढ़ने को मिलती रहे हमेशा| आप मेरे Tech N Social यूट्यूब चैनल पर Tech वीडियो देख सकते हैं और सब्सक्राइब जरूर कर लीजिएगा| थैंक यू दोस्तों|