5 Best Tips to Choose a Perfect Domain Name

डोमेन नेम (Domain Name) कैसे Select करें आज इसी के बारे में बात करेंगे| सबसे पहले अगर आप कोई वेबसाइट या ब्लॉग (Blog) बनाना चाहते हैं| तो आपके पास दो ऑप्शन है| एक तो आप फ्री ब्लॉग (Free Blog) या वेबसाइट बना सकते हैं जिसमें आपको डोमेन नेम रजिस्टर्ड कराने की कोई जरूरत नहीं है| दूसरा ऑप्शन है आपका खुद का कस्टम डोमेन नेम (Custom Domain Name) या आप जो भी अपनी वेबसाइट या ब्लॉग का नाम रखना चाहते हैं वह वाला नाम (Domain), उस नाम को इंटरनेट की दुनिया में रजिस्टर्ड कराना पड़ता है और इस नाम को डोमेन नेम बोला जाता है|

5 Best Tips to Choose a Perfect Domain Name

अब आइए जानते हैं डोमेन नेम क्या होता है डोमेन नेम आपके ब्लॉग या वेबसाइट का एक एड्रेस (Blog Address) होता है| जिससे कोई भी आपके ब्लॉग या वेबसाइट को इंटरनेट यानी Web ब्राउज़र में सर्च कर सकता है| इस छोटे से नाम से Yani Web Address se आपकी वेबसाइट और Blog को खोल कर देख सकता है| इसलिए जब भी आप डोमेन नेम रजिस्टर्ड कराएं तो सबसे पहले यह 5 चीजें जरूर कर ले|

Blog or Website Topic

आप किस टॉपिक पर ब्लॉग या वेबसाइट बनाना चाहते हैं| उसी टॉपिक से रिलेटेड कीवर्ड को अपने डोमेन नेम में शामिल कीजिए| जैसे आपका टेक्निकल वेबसाइट या ब्लॉग है| तो आप कहीं ना कहीं अपने डोमेन नेम टेक्निकल से रिलेटेड वर्ड या कीवर्ड को अपने डोमेन नेम के अंदर शामिल कीजिए| उदाहरण के तौर पर जैसे मेरी वेबसाइट का नाम technsocial है| क्योंकि यह टेक्नोलॉजी और सोशल मीडिया से रिलेटेड पोस्ट लिखने के लिए मैंने बनाया है| यानी टेक्नोलॉजी से रिलेटेड चाहे वह ब्लॉगिंग (Blogging) हो| चाहे मोबाइल टेक्नोलॉजी हो चाहे लेटेस्ट टेक्नोलॉजी वाला कोई भी टॉपिक|

Short & Remembering Domain

हमेशा डोमेन नेम (Domain) छोटा और जल्दी याद होने वाला होना चाहिए| ज्यादा बढ़ा (Big Domain name not Good for Blog or Website) डोमेन नेम सही नहीं रहता| 12 वर्ड से ज्यादा बढ़ा Domain नेम नहीं रखना चाहिए| इससे क्या होता है कि आपका डोमेन नेम हर किसी को आसानी से याद हो जाता है| और वह हमेशा आपके वेबसाइट or Blog एड्रेस को याद रखता है|

Choose Right Domain Name Registrar Company

डोमेन नेम पहली बार जब भी खरीदें तो| आप काफी सारी वेबसाइट जो डोमिन (Domain Name) रजिस्टर्ड करती है unke ऑफर को अच्छी तरह से जान लें| क्योंकि पहली बार नया डोमिन लेने पर बहुत सारी वेबसाइटें आपको काफी सारा डिस्काउंट (Domain Name Discount) देती है| जैसे कि Godaddy डोमिन रजिस्टर्ड कंपनी आपको 99 रू में 1 साल के लिए डोमेन देती है| और भी बहुत सारे अच्छे अच्छे डिस्काउंट चलते हैं इस कंपनी में अगर डोमिन आप पहली बार रजिस्टर्ड कराते हैं| तो और काफी सारी सुविधाएं भी मिल जाती है| इसलिए पहले ही काफी सारी साइटों पर कंपेयर करना जरूरी है|

Do Research Before Domain Register

जब भी डोमेन रजिस्टर्ड कराएं तो एक अच्छे टॉपिक पर वेबसाइट बनाने के बारे में काफी सारी रिसर्च पहले से कर ले| और उस से रिलेटेड Keyword wala डोमेन रजिस्टर्ड Karaye. क्योंकि Domain जितना पुराना होता जाता है| उतनी ही आपकी वेबसाइट और Blog का ट्रस्ट फैक्टर (Trust Factor) इंक्रीज होता जाता है| इसलिए Domain Name हमेशा long-term गोल को ध्यान में रखकर रजिस्टर्ड कराना चाहिए| ताकि जैसे-जैसे डोमेन नेम और वेबसाइट पुरानी होती जाए| तो आपको सर्च इंजन रैंकिंग में काफी फायदा मिलने लगे|

Give Right Information & Email Id

सबसे आखरी में Domain Name रजिस्टर्ड कराने के वक्त| आपको अपना जो ईमेल अकाउंट देते हैं वह आपको अच्छी तरह से सिक्योर करके रखना चाहिए| क्योंकि Domain रजिस्टर्ड करने वाला ईमेल अकाउंट गलती से भी मिस प्लेस या पासवर्ड भूल गया तो आपका डोमिन आपके हाथ से चला जाएगा| इसीलिए डोमिन रजिस्टर्ड कराने में जितनी चीजें Ki (Domain Related Information) जरूरत पड़ती है| जैसे कि ईमेल आईडी aur आपकी सारी इंफॉर्मेशन, एड्रेस यह सारी चीजें बिल्कुल सही सही और सटीक जानकारी आपको देनी चाहिए| जिससे कि इन फ्यूचर अगर आपका डोमिन (Domain) मिस प्लेस हो जाता है| तो आप डोमिन रजिस्टर्ड कंपनी को कांटेक्ट करके अपनी सारी सही जानकारियां दोबारा से वेरीफाई करा Kar Ke आप अपना डोमेन नेम वापस पा सकते हैं| यह सारी चीजें आपको सही करनी चाहिए|

Technsocial Video

अगर आपको यह पोस्ट पसंद आया है तो ज्यादा से ज्यादा सोशल मीडिया पर शेयर करें| अगर आप मेरे यूट्यूब चैनल Technsocial को देखना चाहते हैं तो यहां पर क्लिक करें| थैंक यू दोस्तों|