Why Triple Rear Camera in Smartphone? What the Use

आजकल मार्केट में काफी सारे ट्रिपल और फोर्थ Rear कैमरे वाले स्मार्टफोन लॉन्च हो गए हैं और काफी पब्लिक इन फोनों का जबरदस्त तरीके से इस्तेमाल भी कर रही है| यह Smartफोन सिर्फ और सिर्फ इसलिए बिक रहे हैं कि इसमें तीन से चार Back Rear कैमरे दे रखे हैं| तो दोस्तों कभी आपने सोचा है कि इन तीन से चार कैमरे का क्या इस्तेमाल होता है फोटो खींचने में और वीडियो बनाने में| क्योंकि तीनों ही कैमरे में एक कैमरा सबसे ज्यादा हाई मेगापिक्सल का होता है, फिर बाकी के सारे कैमरे उससे कम मेगापिक्सल के हो जाते हैं| तो एक आम आदमी के मन में यही सवाल उठता है कि अगर उसे वीडियो या फोटो खींचनी है| तो वह जो सबसे ज्यादा मेगापिक्सल का कैमरा होगा केवल उसी को इस्तेमाल करेगा| बाकी के कैमरे फिर किस काम आएंगे या वह बेकार है| यह सारे प्रश्न मन में उठते हैं|

Why Triple Rear Camera in Smartphone? What the Use

आज मैं इस ब्लॉग के माध्यम से आपको यह बताऊंगा कि इन सभी Multi Angle कमरों का एक अलग तरीके का काम है और सभी कमरों से अलग तरीके के ही काम संभव है| अगर आपको डिफरेंट एंगल और डिफरेंट डिफरेंट तरीके से फोटो या वीडियो बनानी है| तो सभी Camer के बारे में विस्तार से जानना काफी जरूरी है| Mostly Smartphone Launched with Triple aur 4 Rear Camra like, Ultra wide, Wide, Telephoto, RGB Colour Camera.

सबसे पहले बात करते हैं इसमें जो सबसे ज्यादा मेगापिक्सल वाला कैमरा होता है उसको कहते हैं Ultra Wide Camera. दोस्तों Pahle कोई भी वीडियो या फोटो खींचने के लिए कैमरे को जूम करना पड़ता था| अल्ट्रा Wide Angle isse अब आप एक ही जगह पर खड़े होकर काफी दूर की चौड़ाई -लंबाई -ऊंचाई Sabhi Ki एक ही फ्रेम में फोटो और वीडियो ले सकते हैं, एक जगह पर बैठकर ही इसमें आपको कैमरे को बार-बार Zoom नहीं करना पड़ता| बार-बार आपको अपनी Physical पोजीशन नहीं बदलनी पड़ती एक जगह पर बैठकर ही आप काफी बड़े एंगल (Ultra Wide angle) की फोटो या वीडियो ले सकते हैं|

अब बात करते हैं 2nd वाइड एंगल कैमरा Ki, वाइड एंगल कैमरा अल्ट्रा Wide से थोड़ा सा छोटा होता है| लेकिन इसके Picture View काफी अलग होते हैं जैसे अगर आप एक ही जगह पर बैठे हैं और किसी स्पेशल एरिया की फोटो लेना चाहते हैं| तो उसमें आप उसकी लंबाई और चौड़ाई में, यानी वीडियो के Picture Frame की लंबाई और चौड़ाई में चेंज कर पाते हैं| जिससे आपको जहां तक की फोटो लेनी है एक जगह पर बैठकर ही संभव हो जाता है| अब बात करेंगे सबसे छोटे वाले 5  5 मेगापिक्सल इस कैमरे को टैली फोटो कैमरा (Telephoto View camera) भी कहते हैं|

दोस्तों Telephoto कैमरा एक स्पेशल पर्सन की या एक स्पेशल पार्ट्स की खूब डिटेल में फोटो खींचने या वीडियो बनाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है| जैसे कि आप कहीं बैठे हैं और आपके सामने कोई पौधा है, उसमें काफी सारे फूल लगे हुए हैं और आपको एक फूल का काफी क्लियर फोटो लेना है| जिसमें सारी चीजें उस फोटो में उस वीडियो में नजर आए उस फूल के बारे में| तो आप Telephoto कैमरे का इस्तेमाल कर सकते हैं| टेली फोटो कैमरे से आप काफी डिटेल में किसी भी एक पार्ट्स की एक चीज की अच्छी फोटो ले सकते हैं|

दोस्तों अगर आपको यह सारी चीजें वीडियो Ya फोटो अलग अलग एंगल में खींचनी है| तो ही आपके यह 3 रियर कैमरे वाले फोन काम आ सकते हैं और अगर आप फोटोग्राफी के शौकीन हैं और काफी एक्सपेरिमेंट करते हैं| तभी Yah 3 रियर ya 4 Rear Camer वाले फोन आपके काफी सारे काम आ सकते हैं| आप इसके Sabhi फंक्शन का अच्छी तरह से इस्तेमाल कर सकते हैं| जिसमें आपके सारे पैसे वसूल हो जाएंगे| अगर यह Blog पोस्ट आपको अच्छा लगा है| तो दोस्तों में ज्यादा से ज्यादा शेयर करें| अगर आप मेरी यूट्यूब चैनल को देखना चाहते हैं| तो यूट्यूब पर जा सकते हैं और चैनल को सब्सक्राइब जरूर करें| थैंक यू दोस्तों|