What is Netflix- 7th Big Internet Company

आपने नेटफ्लिक्स (Netflix web Series) का नाम तो अब तक सुन लिया होगा, क्योंकि इसका जितनी भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है वहां पर जबरदस्त पब्लिसिटी होती है और मार्केटिंग होती है| नेटफ्लिक्स आपने हर जगह देखा होगा इसकी काफी सारे शो भी आपने देखे होंगे| जो आपको काफी अच्छे लगे होंगे| क्या आप जानते हैं कि Netflix कहां की कंपनी है, कैसे शुरुआत हुई इस कंपनी की और क्या-क्या चीजें यह करती है ऑनलाइन दुनिया में| दोस्तों इस पोस्ट में आपको यह सारी जानकारी मिल जाएगी अगर आप पोस्ट पूरी तरह से पढ़ते हैं तो, अब मैं आपको बता देता हूं Netflix ऑनलाइन टीवी स्ट्रीमिंग (Netfilx Online Streaming Company) कंपनी है| जैसे आप किसी भी मूवी और धारावाहिक को देखने के लिए टीवी का इस्तेमाल करते हैं, डिश कनेक्शन लेते हैं|

What is Netflix- 7th Big Internet Company

उससे अलग हटके Yaha Har Show ऑनलाइन Dikhaya Jata Hai और इस कंपनी की जितनी भी मूवी है वह ऑनलाइन स्ट्रीम होती है यह एक फ्री सर्विस और Paid सर्विस दोनों का ही कॉन्बिनेशन है| शुरुआत में आप इसके बारे में जानने के लिए आप इसकी फ्री वाली सर्विस ले सकते हैं| और बाद में आपको Netflix Paid Membership बनना पड़ेगा| दुनिया की सबसे 7th बड़ी इंटरनेट कंपनी है यह, Yah अमेरिका की Online मीडिया सर्विस प्रोवाइडर कंपनी है जो ऑनलाइन स्ट्रीमिंग Aur View on Demand के बिजनेस में है| दोस्तों इस कि अभी तक 150 करोड़ Paid Subscriber हैं, और फ्री में यूज करने वाले काफी सारे रजिस्टर्ड गिनती में ही नहीं है| तो पूरी दुनिया से डेढ़ सौ करोड़ People पैसे देकर इसके धारावाहिक Aur मूवी Online streaming se देखते हैं| यह कंपनी की शुरुआत अमेरिका में हुई थी और 1997 में यह कंपनी सीडी डीवीडी और कैसेट किराए पर देने का काम करती थी|

बाद में इस कंपनी ने 2007 में डीवीडी सीडी और Blu Ray को स्ट्रीम करके दर्शकों को दिखाने का नया आईडिया खोज लिया और इंटरनेट के थ्रू यह लाइव स्ट्रीमिंग करने लगे| 2012 में उन्होंने अपना पहला टीवी शो लाइव स्ट्रीम स्टार्ट किया, जिसके लिए यह पहले से Paid Member बनाते थे और ईमेल के थ्रू लिंक भेजते थे| Netflix कंपनी एक तरह से लाइव स्ट्रीमिंग Aur वीडियो ऑन डिमांड (Video on Demand) वाली कंपनी है| जिसका सारा बिजनेस ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर ही होता है अभी तक यह पूरी दुनिया में काफी मशहूर हो चुकी है| लेकिन क्या आप जानते हैं कि यह कई कंट्री में बैन (Netflix Ban) है|

What is Netflix- 7th Big Internet Company

यानी आप Netflix को एक्सेस नहीं कर सकते कई सारी कंट्री ओं में, जिसमें चाइना सबसे ऊपर है चाइना में आप नेटफ्लिक्स नहीं चला सकते और नेटफ्लिक्स किसी भी तरह से एक्सेस करते हैं तो यह गैरकानूनी है| इसके अलावा नॉर्थ कोरिया में भी नेटफ्लिक्स बैन है| अब आप खुद ही देख लीजिए कि जो कंपनी CD, Cassets किराए पर देती थी आज ऑनलाइन स्ट्रीमिंग Ki Number One कंपनी बन चुकी है| यह इंफॉर्मेशन आपको पसंद आई है तो दोस्तों में शेयर जरूर कीजिए और कमेंट जरुर कीजिए|Aap Hamare Technsocial यूट्यूब चैनल पर भी काफी सारी Tech रिलेटेड वीडियो देख सकते हैं| थैंक यू दोस्तों|