Top Best Indian Blogger 2021 and their Earnings [Online Income]

क्या ऑनलाइन इनकम घर बैठे संभव है? हम लोग केवल ऑनलाइन इनकम फ्रॉम इंटरनेट, ऑनलाइन इनकम फ्रॉम Blog or Blogger सर्च करते रहते हैं और लोगों से सुनते रहते हैं| लेकिन मैं आज आपको Top Best Indian Blogger 2021 yani 10 लोगों के बारे में बताऊंगा जो इंडिया में क्या वर्ल्ड में Bhi काफी फेमस है| यह सारे ही इंडियन है जो ऑनलाइन पैसा कमाते हैं वह भी बहुत अच्छा खासा और इनका नाम भी है| तो Aaj बताऊंगा यह लोग क्या काम करते हैं| किस तरह से पैसा कमाते हैं और कितना पैसा कमाते हैं| आज बात करेंगे इंडिया के टॉप 10 ब्लॉगर्स 2021 के बारे में| In Sab की Blog वेबसाइट है| और वह लोग वेबसाइट पर लिख कर पैसा कमाते हैं|

top best blogger and their earnings 2019

खुद की ही वेबसाइट है उनकी खुद ही सारी चीजें वह अकेले करते हैं| और अपने दम पर ही आज वह काफी फेमस हो चुके हैं| कुछ लोग पहले से अच्छी खासी नौकरी करते थे| कुछ लोग नहीं करते थे| लेकिन आज सभी लोग टॉप 10 ब्लॉगर्स 2021 List में आते हैं| तो सबसे पहले बात करेंगे

Mi 10000mAH Li-Polymer Power Bank 2i (Black): https://amzn.to/2OGbfN5

SanDisk 32GB SDHC Memory Card with Adapter: https://amzn.to/2OHgJXR

Amit Agarwal @Labnol

आज जो ब्लॉगर की दुनिया में इंडिया में सबसे नंबर वन Postion Par है अमित अग्रवाल जी के बारे में जिनकी वेबसाइट है labnol.org | अमित अग्रवाल जी आईआईटी रुड़की से कंप्यूटर साइंस ग्रैजुएट है और ब्लॉगिंग से पहले काफी सारी MNC Company में काम कर चुके हैं| उन्होंने 2004 में Blogging स्टार्ट किया था एक कंपनी में काम करते वक्त|  फिर धीरे धीरे Blog काफी बड़ा होता गया और इन्होंने नौकरी छोड़ दी|

उसके बाद अपने होमटाउन आगरा में आकर Blogging करने लगे| Yah घर से ही यह काम करते Hai. धीरे-धीरे इसमें यह काफी फेमस हो गए आज इनका इंडिया के टॉप One Par नाम आता है| Starting Se yah Sotware Tutorials & Technical Solution Ke बारे में ही लिखते हैं| Yah जो पैसे कमाते हैं वह Adsense aur Affilaites Maerketing से पैसे कमाते हैं|

amit aggarwal labnol
  • Name- Amit Aggarwal
  • Website-Labnol.org
  • Start- 2004
  • Income- 20, 00,000 INR Per Month
  • Income Source- Affilaiates Marketing, Review, Adsense

Harsh Agarwal @Shoutmeloud

इसके बाद बात करेंगे एक और Blogger के बारे में जिनका नाम है हर्ष अग्रवाल| इनका ब्लॉग है shoutmeloud.com, यह भी काफी Famous blog website है और Amit Aggarwal Ke Baad इनका ही नाम आता है| यह पहले गुड़गांव के एक कॉल सेंटर में काम करते थे और वहीं से इन्हें ऑनलाइन Earning का चस्का लगा| और इन्होंने ब्लॉगिंग Shuru Ki सबसे पहले Blogger Blogspot ब्लॉग स्पॉट पर| Ab Yeh WordPress Par Blogging Karte Hai. इनकी एक और वेबसाइट है ShoutMeHindi Jo Ki हिंदी Mei Hai.

harsh aggarwal shoutmeloud

इन्होंने अपना ब्लॉगिंग कैरियर 2008 में स्टार्ट किया था| पहले इन्होंने फ्री ब्लॉग स्पॉट Blog पर aapna Blog बनाया और उसके बाद यह वर्डप्रेस पर ब्लॉग करने लगे| यह aapne Blog Par आपको How to start blog aur एसईओ yani सर्च इंजन Optimization और ब्लॉगिंग से रिलेटेड काफी सारे टिप्स एंड ट्रिक्स बताते हैं| इनकी Online Income है वह Affiliates मार्केटिंग और ऐडसेंस से काफी सारी आती है| इसके अलावा प्रोडक्ट रिव्यू से भी यह काफी पैसा कमाते हैं| इनकी 1 मंथ की कमाई 8 Lac तक हो जाती है|

  • Name- Harsh Aggarwal
  • Website- Shoutmeloud.com
  • Start- 2008
  • Income- 18,00,000 INR Per Month
  • Income Source- Affilaiates Marketing, Review, Adsense

Amit Bhawani @PhoneRadar

अब बात करेंगे एक और ब्लॉगर की जिसका नाम है अमित भवानी और इनकी वेबसाइट है अमित भवानी डॉट कॉम & PhoneRadar| यह अब यूट्यूब पर वीडियो Bhi बनाते हैं और एक सक्सेसफुल यूट्यूब Youtuber  भी है| यह यूट्यूब और Blog दोनों से ही पैसे कमाते हैं| इनका भी काफी नाम है और बहुत ज्यादा फेमस है| हैदराबाद के रहने वाले हैं और Tech रिलेटेड ब्लॉग और यूट्यूब वीडियो बनाते हैं| दोनों ही जगह काफी फेमस हैं| 2014 में इन्होंने स्टार्ट किया था Blogging फिर पीछे मुड़कर नहीं देखा| इनकी Blog पर ज्यादातर टेक्निकल रिलेटेड बातें होती है| और सलूशन होते हैं|

amit bhawani phoneradar
  • Name- Amit Bhawani
  • Website- Phoneradar, amitbhawani.com
  • Start- 2014
  • Income- 19,00,000 INR Per month
  • Income Source- Affilaiates Marketing, Review, Adsense

Imran Uddin @Alltechbuzz

अब बात करेंगे एक और सक्सेसफुल ब्लॉगर्स के बारे में जिनकी उम्र बहुत ही कम है| और बहुत ही ज्यादा यह फेमस है और  इनकी वेबसाइट काफी अच्छी ग्रोथ में है| इन्होंने ब्लॉगिंग स्टार्ट की थी जब यह 18 वर्ष के थे| और हैदराबाद के रहने वाले हैं Blog इन्होंने पॉकेट मनी के लिए ब्लॉगिंग स्टार्ट की थी| धीरे-धीरे ब्लॉगिंग में इनको काफी अच्छा एक्सपीरियंस हो गया और आज यह काफी अच्छे ब्लॉगर हैं|

इनके Blogs पर आपको ब्लॉगिंग से रिलेटेड, SEO एसीओ से रिलेटेड और कीवर्ड रिसर्च से रिलेटेड पोस्ट ज्यादातर देखने को मिल जाएगी| शुरू में बहुत ही कठिनाई हुई इन्हें ब्लॉग लिखने में क्योंकि उम्र भी कम थी एक्सपीरियंस भी कम था और इनकम कुछ ज्यादा नहीं थी| लेकिन धीरे-धीरे उन्होंने काफी अच्छा ब्लॉग बना लिया| उन्होंने अपने एक कंपनी भी रजिस्टर्ड करा ली है और काफी अच्छा Growth कर रहे हैं| इन फ्यूचर काफी सारे और भी प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं|

ran uddin alltechbuzz
  • Name- Imran Uddin
  • Website- alltechbuzz.net
  • Start- 2012
  • Income- 5,00,000 INR Per Month
  • Income Source- Affilaiates Marketing, Review, Adsense

Shrinivas Tamada @9lessons

इसके बाद मैं आपको एक और फेमस Blogger ke बारे में बताऊंगा इनका नाम है श्रीनिवास तमा डे (tamada).  इनकी वेबसाइट है 9lessons.info, उन्होंने भी अपना कैरियर Blogger Blogspot के Free Blog से स्टार्ट किया था| अभी भी इनकी Blog उसी Blogspot पर Bana Hua Hai. और यह काफी सारा Online Earning कर रहे हैं और काफी फेमस है| अभी यह 30 साल के हैं| Aur आंध्र प्रदेश से बिलॉन्ग करते हैं|

Sath Hee Yah एक बहुत ही बड़ी MNC कंपनी में काम कर रहे हैं| इनकी हॉबी है Blogging. इनकी Month Ki Blog Se income $9000 तक आ जाती है| ज्यादातर इनकी इनकम डायरेक्टेड स्पॉन्सर पोस्ट aur गूगल ऐडसेंस से आती है| Inka Blog काफी अच्छी ग्रोथ पर है| Inhone Blogging 2009 Me स्टार्ट किया था|

shrinivas tamada 9lesson.info
  • Name- Shrinivas Tamada
  • Website- 9lessons.info
  • Start- 2009
  • Income- 7,00,000 INR Per Month
  • Income Source- Affilaiates Marketing, Review, Adsense

Pritam Nagrale @Moneyconnexion

अब बात करेंगे छठे ब्लॉगर्स की बारे में इनका नाम है प्रीतम नागराले (Pritam Nagrale)  और इनकी वेबसाइट है मनी कनेक्शन (moneyconnexion.com) 2009 से स्टार्ट किया था| यह केवल ऑनलाइन Income के लिए लिखते थे पहले| यानी 2004 में यह काफी सारी ऑनलाइन कंपनियों से जुड़े हुए थे| लेकिन बहुत ही छोटे लेवल पर| इन्होंने जो अपना पहला ब्लॉग लिखना स्टार्ट किया वह 2009 से था|

यह कोटा के रहने वाले हैं यानी कोटा Jo राजस्थान में कोचिंग इंस्टीट्यूट का सबसे बड़ा गढ़ है इंडिया के अंदर| यानी जितने भी हायर लेवल Ya टॉप लेवल की कोचिंग होती हैं वह कोटा में होती है| कोटा से बिलॉन्ग करते हैं इन्होंने इंजीनियरिंग की डिग्री कर रखी है| काफी सारे इन के और भी काम है जिससे यह काफी कुछ अच्छा इंकम कर लेते हैं| इनकी जो वेबसाइट है वह ऐडसेंस aur affilaites मार्केटिंग से काफी Money Kamati है| और बहुत ही अच्छी रैंकिंग पर इनकी वेबसाइट है|

pritam nagrale moneyconnexion
  • Name- Pritam Nagrale
  • Website- moneyconnexion.com
  • Start- 2004
  • Income- 8,00,000 INR Per Month
  • Income Source- Affilaiates Marketing, Review, Adsense

Shradha Sharma @YourStory

अब बात करेंगे एक और ब्लॉगर्स के बारे में जिनका नाम है श्रद्धा शर्मा  (Shradha Sharma) यह एक लेडीज है| और इन्होंने yourstory.com नाम से एक ब्लॉग स्टार्ट किया था जो आज बहुत ही फेमस वेबसाइट  है जहां पर Yah लोगों की इंस्पिरेशनल स्टोरीज यह शेयर करती है| लिखती है aur इंटरव्यू होते हैं| यहां पर मोस्टली अधिकतर यह चीजें  होती है| उन्होंने 2008 में Blog स्टार्ट Kiya tha. उस समय yah सीएनबीसी टीवी में ब्रांड एडवाइजर के तौर पर काम करती थी| 10 सालों में इनकी वेबसाइट पर Kafi ज्यादा स्टोरी पब्लिश हो चुकी है| Inke office mei 10 लोगों की टीम है| जो इन की वेबसाइट पर आर्टिकल लिखने का काम करती है|

shradha sharma yourstory
  • Name- Shradha Sharma
  • Website- yourstory.com
  • Start- 2008
  • Income- 20,00,000 INR Per Month
  • Income Source- Affiliates Marketing, Review, Adsense

Nandini Shenoy @Pinkvilla

अब बात करते हैं एक और वूमेन ब्लॉगर के बारे में जो आज एक बहुत ही बड़ा नाम बन Chuki Hai. इनकी वेबसाइट है pinkvilla, इन्होंने यह वेबसाइट 2008 में स्टार्ट की थी| और इनकी जो वेबसाइट hai Vah Sabse हटके है यानी  वेबसाइट पर बॉलीवुड न्यूज़ के बारे में पोस्ट आते रहते हैं| यह माइक्रोसॉफ्ट में सॉफ्टवेयर इंजीनियर है अभी भी इनकी टीम इंडिया में काम करती है| Yeh यूएस में ही रहती हैं बहुत ज्यादा नाम है|

nandini shenoy pinkvilla
  • Name- Nandini Shenoy
  • Website- Pinkvilla
  • Start- 2007
  • Income- 5,00,000 INR Per Month
  • Income Source- Affiliates Marketing, Review, Adsense

Arun Prabhdesai @Trak.in

इसके बाद बात करते हैं अरुण प्रभूदेसाई के बारे में इनकी Website Hai trak.in  बहुत ही फेमस यह भी है| इनका भी काफी नाम है Yah आईटी इंडस्ट्री में काम करते हैं| इनकी जो डिग्री है वह सिविल इंजीनियर की डिग्री है| यूएस में नौकरी कर रहे थे लेकिन वहां से इंडिया में एकदम से आ गए और यहीं पर उन्होंने यह वेबसाइट लांच करी 2007 में| इनकी वेबसाइट पर बिजनेस स्टार्ट aur बिजनेस रिलेटेड पोस्ट आर्टिकल होते हैं|

इसके अलावा टेक्नोलॉजी से Bhi रिलेटेड वेबसाइट Hai Yeh.  इनकी वेबसाइट बिजनेस और टेक्नोलॉजी को समझने में काफी ज्यादा हेल्प करती है| इनके यूट्यूब से भी काफी सारे सब्सक्राइबर Hai. अभी इनके 1 मिलीयन सब्सक्राइबर्स हो चुके हैं और यूट्यूब से भी काफी अच्छी Earning करते हैं| यह इनकी ओवरऑल 1 मंथ की जो इनकम है वह $18000 से ज्यादा है| अभी यह दोनों चीजों को मैनेज कर रहे हैं ब्लॉक को भी और यूट्यूब चैनल को भी और काफी ज्यादा कामयाब है|

arun prabhudesai trak.in
  • Name- Arun Prubhudesai
  • Website- trak.in
  • Start- 2007
  • Income- 4,50,000 INR Per Month
  • Income Source- Affilaiates Marketing, Review, Adsense

Ashish Sinha @NextBigWhat

अभी हम बात करेंगे एक नए ब्लॉगर के बारे में जिनकी वेबसाइट है नेक्स्ट Big What डॉट कॉम nextbigwhat.com,  इनका नाम है आशीष सिन्हा और इनकी यह वेबसाइट बहुत फेमस है| इनकी वेबसाइट पर आपको टेक्निकल से रिलेटेड काफी सारी चीजें देखने को मिल जाएगी और साथ में आपको बिजनेस से रिलेटेड आर्टिकल Bhi मिल Jayega. तो यह लोगों को Blogging Se काफी फायदा पहुंचाते हैं|

इन्होंने जो अपना करियर स्टार्ट किया था वह 2007 में एक ब्लॉग से किया था| बाद में उन्होंने 2012 में उस ब्लाक को मॉडिफाइड कर दिया और यह वाला नाम रख लिया| तो इनकी ज्यादातर ब्लॉग पोस्ट होती है स्टार्टअप को लेकर और टेक्निकल से रिलेटेड|  इनकी जो मंथली इनकम है करीब करीब $20000 से ऊपर की है और बहुत ही फेमस हैं| बहुत ही जल्दी कामयाब होने वाले इंडियन ब्लॉगर्स में से Ek है|

ashish sinha nextbigwhat
  • Name- Ashish Sinha
  • Website- nextbigwhat.com
  • Start-2012
  • Income- 9,00,000 INR Per Month
  • Income Source- Affiliates Marketing, Review, Adsense

(All Given Online Income Report of These Blogger are Approx. Value**)

तो आप भी एक Sussesful ब्लॉगर बन सकते हैं इन लोगों से सीख कर| उन्होंने खुद से सीखा, Khud से किया| काफी  बार यह लोग फेल हुए, काफी बार हताश भी हुए| लेकिन यह Sab Log उस चीज को करते गए| क्योंकि दोस्तों करने से ही और बार बार Try चीजें आप करते रहेंगे तो इंप्रूवमेंट होता रहेगा| और आप 1 दिन सफलता को प्राप्त कर लेंगे| तो अगर आप भी यूट्यूब पर Hai या नए ब्लोगर है तो लगे रहिए |अपने काम में इसके अलावा आप एक साइड में इनकम भी करते रहिए जिससे आप की रोजी-रोटी चलती रहे|

Technsocial Video

जिससे आपको Income होती रहे और मोटिवेशन बना रहे| क्योंकि पैसों की बहुत जरूरत होती है किसी भी चीज में सफलता प्राप्त करने के लिए| अगर आपको यह ब्लॉग अच्छा लगा तो शेयर ज्यादा से ज्यादा करें| अगर आप Tech & Blogging Se रिलेटेड वीडियो देखना चाहते हैं तो आप मेरे Tech N Social यूट्यूब चैनल पर जाकर देख सकते हैं| Vaha आपको काफी सारी अच्छी चीजें देखने को मिल Jayegi. इसके अलावा कमेंट करके बता सकते हैं कि आपको यह Blog Post कैसा लगा| थैंक यू दोस्तों |