How to Make Money With Ebooks Online | Pdf File Se Income

दोस्तों आप ई बुक या पीडीएफ बुक बना बेच कर काफी सारे पैसे कमा सकते हैं| अब आप सोच रहे होंगे कि बुक तो काफी लोग Sell Karte हैं फिर हमारी बुक्स कैसे बिकेगी?  दोस्तों यहां पर जो E- बुक्स आफ बनाएंगे वह 100 200 पेज कि नहीं Hogi यह ऐसे टॉपिक पर होगी| Jo आमतौर पर मार्केट में नहीं मिलती है जैसे- यूट्यूब गाइडलाइंस, यूट्यूब पर सक्सेस करने के तरीके या 101 तरीके सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन SEO Ya Fir अपनी वेबसाइट को कैसे Rank Or Grow करें| किसी भी विषय पर जिनकी किताबें मार्केट में नहीं मिलती है| तो आप इस तरह की 2 पेज 5 पेज 10 पेज Ya 20 पेज की पीडीएफ फाइल बनाकर या की E-बुक्स बनाकर भी आप Online Sell सकते हैं|

इससे क्या होगा कि जब आप E-Books Ya PDF बनाएंगे तभी आप की मेहनत लगेगी| और आप उसे बेचकर काफी दिनों तक काफी टाइम तक एक इनकम जनरेट कर सकते हैं| अब मैं आपको बता दूं कि आपको इसके लिए कुछ यूनिक टॉपिक ढूंढने होंगे| फिर उनके बारे में Reserch Karni होगी और कुछ अच्छा तरीका आपको उस बुक्स में बताना होगा| जिससे खरीदने वाले को काफी बेनिफिट हो| आप इन ई बुक को अपनी वेबसाइट बनाकर भी Online Sell Kar सकते हैं| यूट्यूब वीडियो या चैनल बनाकर भी Sell Kar सकते हैं| या फेसबुक इंस्टाग्राम या किसी सोशल मीडिया के थ्रू भी Online Sell Kar सकते हैं|

online income money ebook or pdf

जैसे कि मैं आपको एक उदाहरण बता देता हूं कि आपने युटुब पर एक चैनल बनाया जिसमें आप लोगों को यह बताते हैं| कि ब्लॉगिंग कैसे करें, सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन SEO कैसे करें, ऐडसेंस के तरीके  तो काफी लोग आप से जुड़ जाएंगे| और आपको चाहने लगेंगे और आपकी बातें मानने लगेंगे| इसके बाद आपको उन सारी जानकारियों को 1 पीडीएफ फाइल में या इबुक्स में कन्वर्ट करना है| और अपनी वेबसाइट के माध्यम से आप Sell Kar सकते हैं| जो भी उसे खरीदेगा वह आपको पेमेंट करेगा| उसके बाद आप उस पीडीएफ फाइल को खोलने का Key या पासवर्ड उसे दे दीजिए| जिससे वह उसको डाउनलोड करने के बाद खोल पाए| इसके अलावा बहुत सारी वेबसाइट भी आपकी पीडीएफ या E-Book Ko Sell Kar Saakte है| वहां उनके प्लेटफार्म से|

Mi 10000mAH Li-Polymer Power Bank 2i (Black): https://amzn.to/2OGbfN5

तो आपको काफी सारे पैसे मिल जाते हैं| जैसे अमेजन का किंडल स्टोर है जहां पर पीडीएफ ya E-Books  होती है| आप वहां पर रजिस्टर्ड करा सकते हैं अपने पीडीएफ या e-books को इसके अलावा प्ले स्टोर यानी गूगल का जो प्ले स्टोर एंड्राइड मोबाइल पर वहां पर भी आप ही बुक या पीडीएफ Sell सकते हैं| उनके प्लेटफार्म को यूज करके इसके अलावा भी आप अपनी वेबसाइट बनाकर लोगों को काफी कुछ सिखा सकते हैं| और ऑनलाइन कोर्स बनाकरअपनी पीडीएफ Course Ya E-Books Sell Kar सकते हैं| अगर आपको इससे आगे जाना है तो आप काफी सारे पब्लिकेशन हाउस से कांटेक्ट करके अपने पीडीएफ या e-books को पब्लिश करवा सकते हैं| ऑनलाइन Sell और ऑफलाइन Sell इन सारी चीजों को मिलाकर आपको काफी सारी Online इनकम हो जाएगी| पीडीएफ या e-books बनाने में वन टाइम इन्वेस्टमेंट यानी दिमाग लगेगा|

Technsocial Video

SanDisk 32GB SDHC Memory Card with Adapter: https://amzn.to/2OHgJXR

इसके अलावा आप अपनी बुक्स में काफी सारी कंपनियों के लिंक भी जोड़ सकते हैं जरूरी जरूरी जगह पर| जब भी कोई यूजर्स Un Links par Click Karega वहां से क्लिक करके वह Un Sites Par चला जाएगा| जिससे आप उनसे (SITES) पैसे ले सकते हैं|  तो यह समझ लीजिए कि आप एक बार आपने पीडीएफ फाइल बना दी तो आपको सालों साल कभी ना कभी उससे इनकम मिलती रहेगी| अगर आपको टेक्निकल यूट्यूब से रिलेटेड कोई भी प्रॉब्लम है तो आप मेरी Tech N Social वीडियो को देख कर Aapni प्रॉब्लम सॉल्व कर सकते हैं| जिसके लिए आपको Tech N Social युटुब चैनल को सब्सक्राइब करना पड़ेगा Jo Ki Free Hai. अगर आपको अच्छा लगा है तो ज्यादा se ज्यादा ise शेयर Karien. जिससे इस तरह की और भी Blog Post आपको पढ़ने को हमेशा मिलते रहे और कमेंट करके बताइए Post आपको कैसा लगा| थैंक यू दोस्तों|