How to Make Money With Online Courses?

एक अच्छा सा ऑनलाइन कोर्स बनाकर आप काफी अच्छा पैसा कमा सकते हैं| आज मैं इसी के बारे में बताने वाला हूं ऑनलाइन इनकम का एक सबसे बेहतरीन तरीका यह है| जहां पर आप एक ऑनलाइन कोर्स शुरुआत करके अच्छा पैसा कमा सकते हैं| सबसे पहले आपको यह पता करना है कि आपको किस चीज में इंटरेस्ट है और आपको किस चीज की बहुत ज्यादा अच्छी नॉलेज है| जिसे आप दूसरे लोगों को बताना चाहते हैं| हमेशा टॉपिक ऐसा कुछ Chosse Kare जो सभी के लिए फायदेमंद और अच्छा हो| इससे क्या होगा कि आपके इस ऑनलाइन कोर्स से Judne वाले काफी सारे लोग हो जाएंगे| टॉपिक Hamesha आपको एवरग्रीन रखना है जो सभी छोटे- बड़े सभी के काम आए| और हमेशा यह ध्यान रखना है क्या आप उस टॉपिक को बताने में समर्थ है या आपकी उसमें नॉलेज ज्यादा है| तभी आप Vah टॉपिक यूज़ करें| इसके बाद इस सिलेक्टेड टॉपिक पर कोर्स तैयार कीजिए| आप यूट्यूब चैनल पर वीडियो बनाकर Bhi दिखा सकते हैं या वेबसाइट बनाकर भी दिखा सकते हैं|

income from online course sell

अब मैं आ पको बता दूं कोर्स कैसे तैयार करना है दोस्तों एग्जांपल के लिए मैं फाइनेंस रिलेटेड टॉपिक ले रहा हूं| जिसमें आपको पूरे कोर्स में तीन टॉपिक बनाने हैं| पहला टॉपिक सेविंग का, दूसरा टॉपिक लायबिलिटी का, तीसरा Assets Ka. Ab शेविंग के अंदर आपको बजटिंग, इन्वेस्टिंग यह सारे टॉपिक एंटर करने हैं| इन कोर्सों को आप  ब्लॉग बना कर या वीडियो बनाकर दोनों तरीकों से तैयार Kar सकते हैं| लैपटॉप की स्क्रीन पर आप बता सकते हैं| इसके लिए आपके पास एक अच्छा सा कैमरा होना चाहिए जिससे कोई भी चीज अच्छी तरह से रिकॉर्ड हो जाए| आपके पास एक स्क्रीन रिकॉर्डर सॉफ्टवेयर होना चाहिए जो आपके मोबाइल लैपटॉप की स्क्रीन को रिकॉर्ड कर सके| इसके अलावा वीडियो एडिटिंग का सॉफ्टवेयर होना चाहिए वीडियो को अच्छी तरह से एडिट कर पाए| और सबसे बड़ी बात यह है कि आपके पास एक अच्छी तरीके ka Microphone Hona Chaiye जिससे आपकी आवाज जो रिकॉर्ड हो रही है उसकी क्वालिटी बरकरार रहे| यह सारा करके आप एक अच्छा सा कोर्स तैयार कर लीजिए|

Mi 10000mAH Li-Polymer Power Bank 2i (Black): https://amzn.to/2OGbfN5

उस कोर्स को पार्ट- पार्ट करके थोड़ा थोड़ा अपने यूट्यूब चैनल या वेबसाइट पर डालते रहिए| इससे क्या होगा कि जो भी उस चीज को पढ़ने वाला होगा उसको Agar आप का कोर्स अच्छा लग गया| तो वह बार-बार आपके यूट्यूब चैनल पर आता रहेगा आगे का कोर्स पढ़ने के लिए| अब मैंने आपको बता दिया hai Ki यूट्यूब से ऐडसेंस Ko कैसे लिंक कराना है| इसके अलावा अगर आपका Course अच्छा लगता Hai Readers Ko तो आप उसकी एक पीडीएफ फाइल बना कर Apne वेबसाइट या यूट्यूब चैनल से Bhi Sell Kar सकते हैं| काफी सारी एजुकेशन की ऑनलाइन कंपनियां हैं उनसे भी आप कांटेक्ट करके अपने कोर्स को Sell Kar सकते हैं और वहां से भी इनकम जनरेट कर सकते हैं|

Technsocial Video

SanDisk 32GB SDHC Memory Card with Adapter: https://amzn.to/2OHgJXR

काफी सारे लोग जब Aap से जुड़ जाएंगे तो आपको खुद ही कॉन्टैक्ट करेंगे प्राइवेट लेक्चर देने के लिए या ट्यूशन के लिए| जिस भी टॉपिक में आप को महारत हासिल है तो स्टार्ट कर दीजिए ज्यादा सोचने की जरूरत नहीं है| ऑनलाइन इनकम का यह बहुत अच्छा तरीका है| अगर आपको यूट्यूब से रिलेटेड या ब्लॉग, SEO से रिलेटेड वीडियो देखनी है| तो आप मेरे युटुब चैनल Tech N Social पर जाकर देख सकते हैं अच्छा लगे तो सब्सक्राइब जरूर करें| अगर यह ब्लॉग अच्छा लगा है तो इसे सोशल मीडिया में जरूर शेयर करें| जिससे और भी लोग इस चीज का बेनिफिट ले सके| कमेंट करके बताइए Yeh Blog आपको कैसा लगा| थैंक यू दोस्तों|