How Much Age Require to Start Blogging as Career?

Blogging start karne ke liye kya age honi chahiye?

क्या ब्लॉगिंग (Start Blogging) करना आपके कैरियर के लिए सही है? क्या आप ब्लॉगिंग से अपने लाइफ स्टाइल के लिए इनकम (Income from Blogging) कमा सकते हैं? Blog Start करना चाहिए या नहीं बहुत सारे आपके मन में यह ख्याल आता रहता है ya Blogging start karne ke liye kya age honi chahiye? दोस्तों ब्लॉगिंग में काफी Paisa है और आप इससे अपनी लाइफ स्टाइल या एक नौकरी के बराबर Online पैसा कमा सकते हैं| अगर आपका कंटेंट और आपका समझाने का तरीका अच्छा हुआ तो आप काफी सारा पैसा Online Earn कर सकते हैं| दोस्तों आज मैं बात करूंगा ब्लॉगिंग कितनी उम्र के लोगों को करना चाहिए| क्या उम्र होनी चाहिए जब आपको ब्लॉगिंग स्टार्ट कर देनी चाहिए?

बहुत सारे लोगों के मन में यह Confusion रहता है| Kya जैसे नौकरी के लिए एक टाइम (Age) होता है? वैसे ही ब्लॉगिंग के लिए भी टाइम Age होता है| तो मेरा जवाब है नहीं, ब्लॉगिंग आप जितनी जल्दी हो सके स्टार्ट कर दीजिए| जब आपकी सूझबूझ, समझ और नॉलेज इनक्रीस होने लगे तब से आप ब्लॉगिंग स्टार्ट कर सकते हैं| क्योंकि यह Ek Skills है जो आप समय के साथ साथ सीखते रहते हैं| और जितना ब्लॉगिंग में आप टाइम देंगे| धीरे-धीरे काफी कुछ इंप्रूवमेंट (Blogging Skills) होता रहता है इसलिए ब्लॉगिंग में कोई उम्र सीमा (No Age Boundation) नहीं है कैरियर बनाने की| काफी बुजुर्ग लोग भी नए ब्लॉगर बन रहे हैं और कुछ लोग अच्छी Online इनकम भी कर रहे हैं| कुछ लोग फ्यूचर में अच्छी Online Earning करने लगेंगे| दोस्तों अगर आप ब्लॉगिंग केवल पैसे के लिए कर रहे हैं तो नहीं करना चाहिए|

Mi 10000mAH Li-Polymer Power Bank 2i (Black): https://amzn.to/2OGbfN5 SanDisk 32GB SDHC Memory Card with Adapter: https://amzn.to/2OHgJXR

अगर आपका इंटरेस्ट है लोगों के बीच में अपने नाम को बनाने का, लोगों को कुछ नॉलेज देने का और कुछ Online अर्निंग का तभी आपको इस लाइन (Blogging as Career) में आना चाहिए| शुरुआत में दूसरे ब्लॉगर्स की इनकम देख कर काफी अच्छा लगता है और काफी अट्रैक्टिव Bhi लगता है यह कैरियर| लेकिन जैसे ही आप Blogging स्टार्ट करेंगे| वन एंड टू मंथ के बाद आपको यह चीज बोरिंग लगने Lagegi. क्योंकि आप कितना भी अच्छा Post ya Article लिख लीजिए  या कितना भी अच्छा आपका ब्लॉग हो या वेबसाइट का डिजाइन अच्छा हो कोई गारंटी नहीं है कि लोग उसको Read करेंगे या आपके ब्लॉग (Blog) वेबसाइट (Website) पर Visitor आएंगे| यह सब Blogging Skills समय के साथ-साथ ग्रोथ करता है| और सारा चीज डिपेंड करता है कि आपने ब्लॉग में सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन SEO या Post Topic Reseach या कीवर्ड रिसर्च (Keyword Reserch) कैसे करते हैं|

Technsocial Video

इन सारी चीजों पर आपकी सफलता डिपेंड करती है| सबसे पहले आपको पोस्ट पर रिसर्च करना चाहिए| कि इस पर कौन कौन सी पोस्ट आपको डालनी है, जब Aap पोस्ट लिख ले तब उसके बाद कीवर्ड रिसर्च (Keyword Reserch) भी करें और कुछ सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन (SEO Skills) भी सीख लेना चाहिए| और अगर आपको इंटरेस्ट है और आप दो-तीन सालों तक बिना किसी पैसे के इसको Continue करना चाहते हैं डेडीकेशन से| तो ही आपको इस लाइन में आना चाहिए| क्योंकि दोस्तों घर से तो यह चीजें आसानी से Manage हो जाती है| लेकिन आपका समय तो इसमें लगता ही है और समय की बहुत बड़ी कीमत होती है| अगर आप स्टूडेंट एज में है तो आप यह समय किसी नौकरी को पाने में या अपनी Skills बनाने में यूज कर सकते हैं|

इसलिए ब्लॉगिंग में आपका टाइम तो लगता ही है इसलिए जब भी इसे ज्वॉइन करें तो फुल टाइम ज्वाइन करना चाहिए मेरे हिसाब से| अगर आप की इनकम स्रोत नौकरी है ya जॉब है, तो आप इसे पार्ट टाइम में भी स्टार्ट कर सकते हैं| लेकिन जितनी जल्दी से जल्दी हो सके आपको इसे फुल टाइम कर लेना चाहिए| तभी सफलता आपके हाथ में लगेगी और आप ऑनलाइन बहुत सारा पैसा कमा सकते हैं|

तो सबसे पहले इस पोस्ट में यह क्लियर हो गया कि ब्लॉगिंग की कोई उम्र सीमा नहीं होती| आप किसी भी उम्र में ब्लॉगिंग स्टार्ट कर सकते हैं| दूसरी चीज यह पता लगी इस पोस्ट से कि अगर आपके पास टाइम है, डेडीकेशन है और पैसों की कोई चिंता नहीं है| तो ही आप Blogging as Career को शुरुआत करें| यह सारी चीजें अगर करने के बाद भी आप ब्लॉगिंग करना चाहते हैं| तो आप का वेलकम है| और आप बहुत अच्छा Blog Rank aur Growth करेंगे अपनी लाइफ में और ब्लॉगिंग की दुनिया में| इसलिए मैं कहता हूं जब भी ब्लॉगिंग स्टार्ट करें पूरा मन लगाकर करें| और ब्लॉगिंग ही क्यों अगर कोई भी काम करना है| कोई भी नौकरी करनी है, कोई भी व्यापार करना है तो आपको मन लगाकर ही काम करना चाहिए| तभी उसमें कुछ समय बाद सफलता प्राप्त होती है| तो दोस्तों अगर यह पोस्ट अच्छा लगा है| तो शेयर जरूर करें और अगर Technsocial यूट्यूब चैनल को देखना चाहते हैं तो आप क्लिक करके देख सकते हैं| थैंक यू दोस्तों|