Amazon Se Paise Kaise Kamaye | Amazon Affiliate FBA Marketing

अमेजॉन ऑनलाइन सेलिंग ( Amazon FBA Marketing) से आप बहुत सारा भर भर के पैसा (Online Income at Home) कमा सकते हैं| दोस्तों इंडिया में ऑनलाइन सेलिंग बढ़ती जा रही है| और इन फ्यूचर भी इसकी बहुत सारी डिमांड है| अभी रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक मुकेश अंबानी ने अपना एक ऑनलाइन स्टोर फ्लिपकार्ट की तरह लांच करने की घोषणा की है| तो आपको पता ही चल सकता है कि यह मार्केट बहुत ही बड़ी होने वाली है इन फ्यूचर और अभी भी बहुत बड़ी है| जहां पर आप घर बैठे प्रोडक्ट सेल कर सकते हैं| आपको सेल करने के लिए बाजार में जाने की जरूरत नहीं है| दुकान लेने की जरूरत नहीं है और घर से बाहर निकलने की जरूरत नहीं है|

केवल ऑनलाइन अमेजॉन (Amzone Affiliate India) की वेबसाइट के मदद से आप यह सारी चीजें कर सकते हैं| अगर आपके घर में प्रोडक्ट रखने के लिए जगह नहीं है| तो आप अमेजन के वेयरहाउस में अपना प्रोडक्ट  बिना किसी गोदाम के अपना सामान Rakh सकते हैं| और बहुत सारा पैसा कमा सकते हैं| लोग बहुत भर भर के Income कमा रहे हैं तो मैं बात कर रहा हूं अमेजॉन एफबीए फुलफिलमेंट बाय अमेजॉन (Amazon Affiliates FBA) Ke bare Mei. सबसे पहले आपको जो प्रोडक्ट बेचना है उसको थोड़ा सा खरीदने में पैसे खर्च करने पड़ेंगे| लेकिन आपको बहुत ज्यादा Kharch Karne Ki Jarurat Nahi aap कम कर सकते Hai. सबसे पहले आपको amazon.in इंडिया की साइट पर जाके अमेजॉन सेलर सेंट्रल अकाउंट (Amazon Seller Account) बनाना पड़ेगा|

Online Income from Amazon

वहां पर आप Account 2 तरीके से यूज कर सकते हैं Yani प्रोफेशनल, Agar Aap बड़ी कंपनी है तो आप Kar सकते हैं अगर आप केवल सामान Bechna Yani Sell Karna चाहते हैं तो इंडिविजुअल Register कर सकते हैं| इसके बाद आपको अपना Business नाम, PAN Details याद रखना चाहिए जो आपको साइट पर Account Banate Samay फुल फिल करना है| जैसे आप ईमेल बनाते वक्त अपनी इंफॉर्मेशन देते हैं| उसी तरह से अमेजॉन पर यह चीजें इंफॉर्मेशन डालनी पड़ेगी| अब सबसे बड़ी बात यह है कि आप को थोड़ा सा Online Market Reserch करना पड़ेगा Ki क्या चीजें बहुत ज्यादा बिक रही है और Demand किस चीज की है|

Mi 10000mAH Li-Polymer Power Bank 2i (Black): https://amzn.to/2OGbfN5

आप चाहे तो यूनिक Products Soch Sakte Hai. अपने दिमाग से यह सब आप Amazon Ki वेबसाइट सर्च करके देख सकते हैं| क्या रेंज में? क्या प्राइस में Products बिक रहे हैं? क्या आप को बेचना है? उस की सारी वैरायटी आप Sell Kijiye. अमेजॉन के तरफ से भी काफी सारे लोग आपको समय-समय पर ट्रेनिंग और आपके बिजनेस में मदद करते रहेंगे| आपको केवल स्टॉक रखना है| अमेजॉन अपने एप्स के थ्रू Aur अपनी वेबसाइट  मार्केटिंग के दम पर आपका सामान Sell Kar देगा| जिससे आपको काफी मदद मिलेगी| जब आपका यह सारा सेटअप हो जाए तो आप थोड़ा सा फेसबुक ऐड Ya यूट्यूब ऐड और थोड़ा सा इंटरनेट मार्केटिंग के बारे में सीख लीजिए| और अलग से भी आप Website Bana Kar सेल कर सकते हैं|

Technsocial Video

SanDisk 32GB SDHC Memory Card with Adapter: https://amzn.to/2OHgJXR

तो इस तरह से काफी अच्छी इनकम काफी लोग कमा रहे हैं| अगर आपको Yah आर्टिकल अच्छा लगा है और इस आर्टिकल से रिलेटेड वीडियो देखना चाहते हैं| तो आप मेरी Tech N Social यूट्यूब चैनल पर जा कर वीडियो देख सकते हैं| जहां से आप को काफी सारी मदद मिल जाएगी| लाइक और शेयर जरूर करें Aur अपने दोस्तों के बीच Share Bhi Karein ताकि उन्हें भी मदद मिलती रहे| Dosto कमेंट करके बताइए Blog आपको कैसा लगा| थैंक यू दोस्तों|