5G Network Disadvantage | 4G मोबाइल कचरा होने वाला है

5G आने वाला है इंडिया में जल्दी ही लांच होने वाला है| काफी दिनों से आप इस तरह की चीजें सुन रहे हैं| और इस तरह की चर्चाएं चलती रहती है| तो दोस्तों अभी इंडिया में 5G लॉन्च होने के लिए दो-तीन साल का और वेट करना पड़ जाएगा आपको| क्योंकि काफी सारी 5G टेस्टिंग पूरी हो चुकी है| अब नेटवर्क, मोबाइल टावर और जितनी भी Technical Cheeje है| उसकी इंस्टॉलेशन चल रही है| इसके बाद यह 5G Mobile नेटवर्क इंडिया में लॉन्च हो जाएगा पूरी तरह से| जिसमें लगेंगे 2 से 3 साल| नमस्कार दोस्तों कैसे हो आप लोग Technsocial Blog में आपका स्वागत है|

Mi 10000mAH Li-Polymer Power Bank 2i (Black): https://amzn.to/2OGbfN5

5 g mobile network

दोस्तों आज मैं आपको बताने वाला हूं 5जी के डिसएडवांटेज यानी इस से होने वाले नुकसान के बारे में| दोस्तों आपने 4G जब लॉन्च हो गया था तो काफी सारे नुकसान देखा था| उसे मैं दोबारा से याद दिला दूं| सबसे पहले तो 5G लॉन्च होने के बाद आपके जो मोबाइल हैंडसेट है Yani जो डिवाइस आप ने ले रखी है डाटा के लिए| वह सारी चीजें बेकार हो जाएगी चाहे वह कितनी भी Costly हो| चाहे आपने कभी भी उन्हें खरीदा हो जैसे 4G Mobile Network के टाइम पर हुआ था| क्योंकि जब यह लांच होगा तो किसी को भी पता नहीं चलेगा| कब यह आ जाएगा मार्केट में| तो सबसे ज्यादा उन्हें नुकसान होगा जिन्होंने उसी टाइम से कुछ दिनों पहले इस तरह की कोई भी डिवाइस खरीदी होगी जो 4G 3G को सपोर्ट करती होगी| क्योंकि आपको अगर 5G यूज करना है तो|

SanDisk 32GB SDHC Memory Card with Adapter: https://amzn.to/2OHgJXR

आपको अपना डिवाइस चेंज करना पड़ जाएगा जिसमें आपकी जेब से काफी सारी कॉस्ट जाएगी|काफी सारे डिसएडवांटेज जब लॉन्च होगा तब देखने को मिलेंगी| दूसरा डिसएडवांटेज है की इंडिया में लॉन्च होगा तो 4G वाली हालत होगी| क्योंकि 4G जब Kai सिटी में लॉन्च हुआ था| तब उतनी अच्छी स्पीड देखने को नहीं मिलती थी या किसी जगह पर ज्यादा स्पीड आती थी किसी जगह पर कम आती थी| Equal स्पीड करने के लिए पूरे इंडिया में हर जगह नेटवर्क की व्यवस्था करनी पड़ेगी| उस में टाइम लग जाएगा और इतने दिनों के अंदर आपको काफी सारी परेशानी झेलने को पढ़ सकती है| 5G नेटवर्क Accha हो जाएगा जब पूरी तरह से पूरे इंडिया में सबके पास 5G स्मार्टफोन और नेटवर्क की सुविधा अच्छी हो जाएगी Tab. उसके बाद काफी अच्छी 5G हो जाएगी| उससे पहले आपको जगह-जगह परेशानी झेलने को पढ़ सकती है|

Technsocial Video

अगर आप एक City से दूसरी City ट्रैवल करते हैं तो आपको पता ही होगा| Dosto Network बैंडविथ जब बढ़ती है तो कवरेज कम हो जाती है| जिसके लिए आपको काफी सारे टावर लगाने पड़ेंगे| लेटेस्ट टेक्नोलॉजी के इंस्टॉलेशन करना पड़ेगा| तब तक आप को परेशान होना पड़ेगा क्यों 5G का नेटवर्क इंस्टॉल करना, टावर लगाना और अपने Employee को ट्रेनिंग देना बहुत ही कॉस्टली पड़ने वाला है कंपनियों को| जो काफी दिनों बाद ही सुधर पायेगा| दुनिया में सबसे पहले 5जी पूरी कंट्री में स्टार्ट करने वाले देश बनेंगे यूएस, चाइना और साउथ कोरिया|

5G Network Complete Karne का जो ग्लोबल टारगेट है| वह है 2020 तक पूरे वर्ल्ड में 5G नेटवर्क को लाना| इंडिया में 5G का Auction भी हो चुका है| टेस्टिंग भी हो चुकी है और अब टावर इंस्टॉलेशन हो रही है| जल्दी ही आपको 5G Mobile नेटवर्क देखने को मिलेगा| और जल्दी ही 5G स्माटफोन आपको खरीदना पड़ जाएगा| तो वेट कीजिए 5G Mobile Network का और देखते हैं और क्या-क्या होता है| अगर यह पोस्ट अच्छी लगी है तो शेयर जरूर करें| जिससे आपको इस तरह की और भी पोस्ट पढ़ने को मिलती रहे हमेशा| आप मेरे Tech N Social यूट्यूब चैनल पर भी Tech, Mobile Aur Unboxing वीडियो देख सकते हैं| थैंक यू दोस्तों|